लोकसभा में आम बजट पर चर्चा चल रही है। जहां सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसद केंद्रीय बजट पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासी महकमे में बवाल हंगामा मच गया। विपक्ष द्वारा कास्ट सेंसस की मांग के जवाब में सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'जिनकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जातीय गणना की मांग कर रहे हैं।' इस पर अब दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है। दिग्विजय सिंह ने हमला करते हुए कहा कि, ये बदतमीजी है। मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, ना ही पीएम से ऐसी उम्मीद थी कि वो इस बयान को सपोर्ट करेंगे।
लोकसभा में आम बजट पर चर्चा चल रही है। जहां सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसद केंद्रीय बजट पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासी महकमे में बवाल हंगामा मच गया।
Comments (0)