Bhopal: भोपाल में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। शहरभर में 17 पॉइंट लगाए गए। देर रात तक 450 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। 315 लोगों को बगैर हेलमेट पहनने पर पुलिस ने चालान काटा, 115 लोग बगैर सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चला रहे थे। 23 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए गए। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पूरे मध्य प्रदेश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 50 दिन तक चलेगा। हर 15 दिन में रिपोर्ट देनी होगी।
50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा
एमपी में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अव्हेलना पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए पूरे प्रदेश की पुलिस को इस संबंध में चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से बुधवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में भी ट्रैफिक चेकिंग अभियान देखने को मिल रहा है। इस पर मौके में मौजूद पुलिस अधिकारी सूबेदार नरेंद्र चौधरी ने बताया की, अब राज्य में अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसमें लापरवाह लोगों के ऊपर कार्रवाई करने के साथ ही नियमों के पालन को लेकर ऑन स्टॉप चालान काटे जा रहे हैं। आपको बता दे इस कार्रवाई का ब्यौरा हर जिले को 15 दिन में PHQ को देना होगा। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए ट्रैफिक सहित कई नियमों पर ढिलाई दी गई थी। लेकिन अब मतदान खत्म होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है।
आगामी साल 10 जनवरी 2024 तक चलेगा अभियान
दरअसल, मध्य प्रदेश में बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालों पर एक्शन लेने के निर्देश दिए है। ऐसे चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो कि आगामी साल 10 जनवरी 2024 तक चलेगा। बगैर हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले साथ ही बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं यदि पीछे बैठने वाले (पिलियन राइडर) ने भी हेलमेट नहीं लगाया है तो उसके खिलाफ भी चालान काटा जाए। इसी तरह कार में बैठे लोगों ने भी यदि सीट बेल्ट नहीं लगा रखा है तो उनपर भी कार्रवाई की जाए।
Comments (0)