रायपुर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां तिल्दा के ग्राम बरतोरी में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। सुबह भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में आग की लपटें इतनी तेज हैं कि केमिकल फैक्ट्री का पूरा प्लांट आग की चपेट में आ गया है।
रायपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
केमिकल की फैक्ट्री होने से यहां आग के कारण दो घंटे से प्लांट में भारी ब्लास्टिंग जारी है। इस कारण कई किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और काला धुंआ देखा जा सकता है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और तिल्दा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गईं हैं। हादसे में आग पर काबू करने की कोशिश दमकल की टीम द्वारा की जा रही है।
Comments (0)