केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी ने महाराज सिंधिया के सामने एक मांग रख दी है। डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने सिंधिया से कहा कि, महाराज डबरा को जिला बना दो, फिर आगे भले ही टिकट मत देना।
मांग पूरी हुई तो छोड़ दूंगी राजनीति
सिंधिया की कट्टर समर्थक व बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि, महाराज आप डबरा को जिला बन दो, भले ही आगे मुझे टिकट मत देना। डबरा से बीजेपी प्रत्याशी ने आगे केंद्रीय मंत्री से कहा कि, मैं इसके बाद अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी। इमरती ने कहा कि महाराज, मैं तो नाम के लिए मरती हूं। मैं आपका और अपना नाम चाहती हूं। इमरती देवी की बात सुन सभी भौचक्के रह गए।
मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस ने अपने 15 महीने के शासन में राज्य को बर्बाद कर दिया। लोग विपक्षी दल और उसके दो वरिष्ठ नेताओं (दिग्विजय सिंह और कमलनाथ) को माफ नहीं करेंगे। वहीं पत्रकारों के द्वारा पूछे गए ग्वालियर से चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर सिंधिया ने कहा कि, वह एक साधारण बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं।
Comments (0)