CM Rise schools: सीएम राइज स्कूल (CM Rise schools) में एडमिशन को लेकर खबर आई है। जानकारी के अनुसार, आज से मध्यप्रदेश सीएम राइज स्कूलों में (CM Rise schools) प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन 15 फरवरी दोपहर 2 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। जिन स्कूलो से उपलब्ध सीट से ज्यादा आवेदन आते हैं उन स्कूलों में लॉटरी (lottery) के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की तरफ से प्रवेश नीति जारी की गई है। जारी निर्देश के अनुसार सीएम राइज 4 वर्ष और केजी-2 में 4 वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। सीएम राइज स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिए जाएंगे
जानकारी के अनुसार स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों के स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिए जाएंगे। स्कूलों में केजी - 1 ( उदय) और केजी-2 (अरूण) की कक्षाएं चलाई जाएंगी। प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कि कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं देना है। प्रत्येक स्कूल प्राचार्य को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची लगाना अनिवार्य है। स्कूल प्राचार्य को अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन करना होगा। बैठने की क्षमता से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
दो पाली में विद्यालय संचालित
डीपीआई द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अधिकांश स्कूलों में नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है। ऐसी स्थिति में विद्यालय के वर्तमान भवन में काफी बड़ी संख्या में कमरे जीण-शीर्ण हालत में है। ऐसी स्थिति में एक पाली में स्कूल संचालित करना संभव नहीं है, इसलिए स्कूल के प्राचार्य डीपीआइ से अनुमति प्राप्त कर दो पाली में विद्यालय संचालित कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े- Ghulam Nabi Azad : गुलाम नबी आजाद ने अमित शाह से मुलाकात कर कहा – गृह मंत्री ने मुझे भरोसा दिया कि…
Comments (0)