MP NEWS - मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ( MP NEWS ) चुनावी साल में नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार भी जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की तुलना राक्षस से कर दी है।
जयवर्धन को तपस्वी परंपरा का अध्ययन करना चाहिए
आपको बता दें कि, बेटे जयवर्धन सिंह ने पिता दिग्विजय सिंह को तपस्वी बताया था। इस सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, जयवर्धन सिंह को तपस्वी परंपरा का अध्ययन करना चाहिए। अध्ययन किया होता तो जिनको जयवर्धन सिंह ने तपस्वी कहा वह कभी नहीं कहते।
रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह की राक्षस से तुलना की
उन्होंने आगे कहा कि, समाज के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले लोग तपस्वी होते हैं। समाज से लूटकर, सत्ता छीन कर लोगों को दफन करके, लोगों का जीना हराम करके, चौतरफा देश में अलगाववाद आतंकवाद को पनपा देना संस्कृति और सभ्यता पर घात करना तपस्वी नहीं होता। साधुओं की तपस्या भंग करने वाले लोग राक्षसी प्रवृत्ति के होते हैं। जयवर्धन ने प्रवृत्ति चेंज करने में थोड़ी जल्दबाजी कर दी।
लव जिहादियों को कुचला जाना बेहद जरूरी है
द केरला स्टोरी फिल्म के बाद लव जिहाद पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, लव जिहाद से बेटियों से पहले शादी करते हैं और फिर जिहादियों के हाथ में सौंप देते हैं। लव जिहाद करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीजेपी विधायक ने तीखे लहजे में कहा कि, लव जिहादियों को कुचला जाना बेहद जरूरी है। अगर लव जिहादियों को कुचला नहीं गया तो ये हमारे घरों में प्रवेश कर जायेंगे। अब तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी जिहादियों का मतलब समझ गए।
ये भी पढ़ें - Delhi Liquor Policy: दिल्ली की कोर्ट ने बढ़ाई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, 2 जून तक जेल में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम
Comments (0)