Khargone Bus Accident : मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) में मंगवार की सुबह एक बड़ा हादसा (Bus Accident) हो गया। जहां यात्री से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिर गई। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। वहीं गृहमंत्री ने इस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है।
Khargone bus accident: खरगोन में बड़ा हादसा 50 से ज्यादा यात्री हुए घायल राहत बचाव का कार्य जारीhttps://ind24.tv/khargone-bus-accident/
घटना ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम दसंगा की है। जानकारी के मुताबिक, यह बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। इस दौरान डोंगरगांव और दसंगा के बीच बने 50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में जा गिरी। जिससे लोग हताहत हुए। इस हादसे में बस ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, बच्चे, महिला समेत 15 लोगों की मौत हो गई। बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं कलेक्टर, एसपी, विधायक घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया (Khargone Bus Accident )
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने मृतक के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार करेगी।और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने मृतक के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार करेगी।
Comments (0)