मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है। हाल ही में हुए लैब टेस्ट में खुलासा हुआ है कि राजधानी का पीने का पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।भोपाल में भूजल आधारित पेयजल में बैक्टीरिया पाया गया है। शहर के चार इलाकों में पानी के नमूनों की जांच में यह संक्रमण सामने आया। ये इलाके हैं एक खानूगांव, एक बाजपेयी नगर और दो आदमपुर खंती। इन क्षेत्रों के जल सैंपल टेस्टिंग में फेल रहे।
जल स्त्रोतों से जलप्रदाय बंद
संक्रमण की वजह से इन इलाकों में भूजल आधारित जल स्त्रोतों से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। नगर निगम ने 6 जनवरी को शहर के कुल 250 जल नमूनों का परीक्षण किया था। स्वास्थ्य की दृष्टि से लोग फिलहाल पानी उबालकर ही पी रहे हैं।
पेयजल शुद्धिकरण की योजना बना रहा BMC
नगर निगम अब इन क्षेत्रों में वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति करने और दूषित जल सोर्स के शुद्धिकरण की योजना बना रहा है। प्रभावित इलाकों के रहवासी इस खुलासे के बाद गहरे खौफ में हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में बड़ी आबादी भूजल पर ही निर्भर है।
Comments (0)