ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजनों के लिए भोपाल में सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। जीआईएस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से की गई इस घोषणा की आधारशिला आज रखी होने जा रही है। कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के पास मछली घर की जमीन पर 3500 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनेगा।
1500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम पांच बजे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर की अधारशिला रखेंगे। प्रस्तावित डिजाइन में नए सेंटर की नक्काशी और स्टोन वर्क वर्तमान कुशाभाउ कन्वेंशन सेंटर यानी मिंटो हॉल से मिलती-जुलती है। इस सेंटर में 1500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनेगा तो 2000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल बनेगा। कम से कम 300 कारों की पार्किंग के साथ एग्जिबिशन और आयोजनों के लिए कई बड़े हॉल होंगे।
2015 में मछली घर खाली करा लिया गया था
आपको बता दें 2015 में मछली घर खाली करा लिया गया था। इसके बाद इसे तोड़ा गया था। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ओरछा और भोपाल के कन्वेंशन सेंटर पर काम कर रहा है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए 131 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है।
Comments (0)