बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। पामेड़ थाना क्षेत्र के एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर छिपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री का बड़ा भंडार बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक बरामदगी ग्राम कंचाल के जंगलों से की गई है। आशंका है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश के तहत इन सामग्रियों को एकत्र कर छिपाकर रखे थे। लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह साजिश समय रहते विफल कर दी गई।
Comments (0)