प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग समेत कई अन्य क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो रही है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम की स्थिति सामान्य बनी रहने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ एक स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है। संभावित वर्षा प्रभावित क्षेत्र सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले रहेंगे।
Comments (0)