मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने विधानसभा सत्र की तैयारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सवालों के जवाब आना चाहिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में लगे सवालों के जवाब सुनिश्चित करें। सत्र के दौरान जो मामले आएं उनका भी निदान करवाएं। शुक्रवार को भोपाल के समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर बैठक की। उन्होंने सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। मीटिंग में आगामी बजट सत्र और जनकल्याणकारी विषयों के क्रियान्वयन को लेकर भी बातचीत की गई।
10 मार्च से होगी सत्र की शुरुआत
एमपी विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। इसमें वर्ष 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद 15 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है।
12 मार्च को पेश होगा बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा में 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेंगे। इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी की चार जातियों पर ज्यादा फोकस रहेगा। जिसमें गरीब, किसान, महिला, युवा को बजट में प्राथमिकता दी जाएगी। यह बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।
Comments (0)