MP NEWS - मप्र में सत्ता की चाबी खोजती कांग्रेस ने अपनी जीत पक्की करने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया हैं और लगातार कवायद भी इसी फार्मूले के तहत शुरु की गई है।( MP NEWS ) विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ किसी भी प्रकार की कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते कि, जीती बाजी हाथ से फिसल जाए। इसके लिए केवल जीत को ही सबसे बड़ी पात्रता माना जा रहा है ।
चुनाव में केवल जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी
कांग्रेस ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने का फॉर्मूला तैयार किया है और पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस संगठन ने तय किया है कि, चुनाव में केवल जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी। इस प्रारुप को लागू करने के लिए संगठन ने मोर्चा और प्रकोष्ठ के कोटे को दरकिनार कर जिताऊ चेहरे की तलाश होगी। जानकारी के अनुसार, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कोटों से केवल सर्वे में जीतने वाले प्रत्याशी के नाम पर ही विचार होगा।
एआईसीसी की तरफ से चार ओब्जारवर , पांच सचिव नियुक्त किए गए हैं
वहीं टिकट के क्राइटेरिया तय होने की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि, जिनका नाम सर्वे में आएगा और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ सभी विधानसभा में भ्रमण कर सभी कांग्रेस नेताओं से बात कर रहे हैं। इसी क्रम में एआईसीसी की तरफ से चार ओब्जारवर , पांच सचिव नियुक्त किए गए हैं।
कांग्रेस के टिकट के क्राइटेरिया तय करने पर बीजेपी ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस के टिकट के क्राइटेरिया तय करने को बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि, 20 साल में कई बार देखा है कि, कांग्रेस कितना टिकट देकर लोगों को जिता पाती है। उन्होंने कहा कि, गुट और धड़ों में बंटी कांग्रेस और उसके पीठाधीश सूची निकालते हैं और उन्हीं लोगों को टिकट भी दिया जाता है।
मप्र में भले ही कांग्रेस ने टिकट का क्राइटेरिया तय कर दिया है और जीतने वाले को ही टिकट देने पर विचार करने की बात कही है। लेकिन, ये देखना होगा कि, विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तय किया गया फार्मुला कांग्रेस को सत्ता की चाबी दिलाता है या नहीं।
Written By - Pradeep Talreja
ये भी पढ़ें - karnataka elections: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सिद्धारमैया का दावा, बोले – 2024 में पीएम बनेंगे राहुल गांधी
Comments (0)