Uma Bharti advice: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब नीति (liquor policy) पर सियासत तेज होती जा रही है। उमा भारती (Uma Bharti) ने नई शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को अपने परामर्श भेज दिए हैं। इसी के साथ उमा भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नसीहत दे दी है। उन्होंने कहा है कि वो उनके और शिवराज सिंह चौहान के बीच में न आए। उमा भारती ने कहा है कि वो बीजेपी या शिवराज सरकार के खिलाफ नहीं है और शराबबंदी को लेकर उनकी बातों को कोई भी गलत अर्थ में न ले।
लगातार चर्चा में है
नशा मुक्ति और शराबबंदी को लेकर उमा भारती पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं। पहले उन्होने भोपाल के एक मंदिर में डेरा डाला, इसके बाद ओरछा में उन्होने ‘मधुशाला में गौशाला’ बनाने के लिए शराब की दुकानों पर गाय बांध दी। और अब इस बार उनके निशाने पर सीएम शिवराज नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हैं।
उमा भारती ने ट्वीट किया
पूर्व सीएम उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिए हैं। कमलनाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए। मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए। मैं बीजेपी, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं उनके साथ हूं। मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन है तथा गंगा जी मेरी ईष्ट हैं'।
चर्चा के लिए आमंत्रित किया
बता दें हाल ही में कमलनाथ ने उमा भारती को शराबनीति को लेकर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। उमा भारती नई शराब नीति को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रही हैं। उन्होंने स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, अस्पताल के आसपास शराब दुकान को दूर करने और शराब पीलाने के आहते बंद करने के सुझाव सरकार को दिये हैं।
ये भी पढे़- Threate call: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आया धमकी भरा कॉल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
Comments (0)