Chhattisgarh budget session: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विधानसभा बजट सत्र (assembly budget session) को लेकर खबर आई हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरु होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस बजट सत्र में कुल 14 बैठके होंगी। अन्य कामकाज के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट होगा पेश। पहले दिन बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट होली के बाद पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के मुताबिक, इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण, वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
पिछले हफ्ते बैठक की थी
गौरतलब है कि कई दिनों से छत्तीसगढ़ सरकार अपने आगामी बजट सत्र को लेकर काम कर रही है। पिछले हफ्ते ही सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत 4 मंत्रियों के साथ राज्य के बजट के लिए बैठक की थी। बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे और सीएम ने उनसे विभागीय बजट पर चर्चा की थी।
आखिरी और बहुत महत्वपूर्ण बजट
वहीं अब छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार 1 मार्च को अपना बजट पेश करने जा रही है। इसके लिए सीएम बघेल ने कई दिनों से तैयारियां कर रहे हैं। चुनावी बजट के लिए मंत्री स्तर पर 27 जनवरी से चर्चा चल रही है। इसमें सीएम बघेल अलग-अलग मंत्रियों से अपने-अपने विभागों के बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। गौरतलब इस साल राज्य में चुनाव है और इसलिए यह इस सरकार का आखिरी और बहुत महत्वपूर्ण बजट है क्योंकि यह चुनावी साल है।
उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट कुछ ऐसा लेकर आए जिसमें युवाओं, महिलाओं और खासकर किसानों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
ये भी पढे़- Rahul Gandhi : राहुल गांधी का विवादित बयान, बोले – कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी, CM योगी मामूली ठग
Comments (0)