Cold in MP: 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद से पूरे देश में मौसम में बदलाव आया है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की बात करें तो यहां लोगों को पिछले कुछ दिनों से ठंड से कुछ राहत मिली थी। लेकिन अब मौसम विभाग (weather department) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस पर राजधानी भोपाल में देर रात तक बारिश हुई। कम होती सर्दी के बीच मध्य प्रदेश में मौसम में आए बदलाव और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर, राजगढ़, छतरपुर दतिया भी बारिश से अछूता नहीं रहा। चारों तरफ धुंध और कोहरे ने इलाकों को समेट रखा है।
1 इंच से ज्यादा बारिश
वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। ग्वालियर, चंबल अंचल, भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल के अंदर बीते 24 घंटे में 1 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही साथ आने वाले दो-तीन दिनों तक भोपाल समेत ग्वालियर,इंदौर और मध्य प्रदेश के लगभग कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
32 जिलों में मुख्य रूप से बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 32 जिलों में मुख्य रूप से बारिश की संभावना जताई है। अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, श्योपुर, मुरैना ग्वालियर, भिंड, रीवा, भोपाल, सीहोर रायसेन, राजगढ़, विदिशा,सिंगरौली, सतना,सीधी,सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, इंदौर,उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन ,अनूपपुर ,शहडोल में बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि इन दिनों रबी की फसल आखिरी सिंचाई मांग रही है। किसानों के लिए यह बारिश अमृत वर्षा से कम नहीं है।
ये भी पढे़- Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी आज करेंगे बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’
Comments (0)