मध्य प्रदेश के राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में आज सुबह भीषण आग लग गई। भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। दमकल की गाड़ियां इसे बुझाने में लगी हैं, लेकिन हवा की वजह से यह फैलती जा रही है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं। यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं।
आर्मी के जवानों ने संभाला मोर्चा
वहीं मंत्रालय में लगी आग पर आर्मी के जवानों ने संभाला मोर्चा। भोपाल के आस पास जिलों से भी पहुंची दमकल गाड़ियां। रायसेन सीहोर अब्दुल्लागंज आर्मी बीएचईएल से पहुंची दमकल गाड़ियां। 50 से ज्यादा गाड़िया अब तक आग बुझाने में लगी। जहां आग लगी वहां राज्य मंत्रियों के है दफ्तर, 5वी मंज़िल में रखा फर्नीचर और दस्तावेज पूरी तरह जलकर हुए खाक।
भाजपा लगातार जला रही है करप्शन की फाइलें- जीतू पटवारी
वल्लभ भवन में लगी आग पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान, भाजपा लगातार जला रही है करप्शन की फाइलें। लगातार पांचवी बार वल्लभ भवन को जलाया गया। लोकतंत्र ही नही बचेगा तो लोकतंत्र का चोथा स्तंभ भी कहा बचेगा। वहीं सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने पर बोले जीतू पटवारी ने कहा कि, पिछले 5 साल में जिन जिन लोगों ने थामा भाजपा का हाथ, वह सभी भीड़ का हिस्सा बन कर रह गए। मेरी शुभकामनाएं है उन्हें, भगवान करें वो ना बने भीड़ का हिस्सा। आगे पटवारी बोले, सुरेश पचौरी को कई अहम पद कांग्रेस ने दिए। सुरेश पचौरी वरिष्ठ नेता है भगवान उनका भला करें, भार उतरा।
गोविंद सिंह का सरकार पर बड़ा आरोप
वल्लभ भवन में लगी आग पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का सरकार पर बड़ा आरोप। डॉ. गोविंद सिंह बोले, जानबूझकर लगाई गई वल्लभ भवन में आग। जब चुनाव आते हैं तब आग लगवाई जाती है। इस पूरे मामले की जांच होकर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
Comments (0)