भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की। इसमें 92 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। सूची जारी होने बाद टिकट न मिलने पर नाखुश दावेदार और उनके समर्थकों के तेवर बिगड़ गए। प्रदेश भर में कई विधानसभा सीटों पर नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
राजधानी भोपाल में होल्ड की गई सीट दक्षिण पश्चिम पर नाम घोषित होने के बाद विवाद की स्तिथि बनी है। टिकट न मिलने से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के समर्थक भड़क गए। उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर गुप्ता के टिकट काटे जाने पर अपनी आपत्ति जताई।
गौरतलब है, उमाशंकर गुप्ता भोपाल की इस सीट से अपने और अपनी बेटी के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे। गुप्ता के अलावा राहुल कोठारी, अभजीत देशमुख जैसे कई नेता यहां से टिकट की आश लगाए बैठे थे। लेकिन पार्टी ने सबको चौंकाते हुए भगवान दास सबनानी को उम्मीदवार बना दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की। इसमें 92 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। सूची जारी होने बाद टिकट न मिलने पर नाखुश दावेदार और उनके समर्थकों के तेवर बिगड़ गए। प्रदेश भर में कई विधानसभा सीटों पर नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
Comments (0)