Traffic police: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब बड़े स्तर पर यातायात पुलिस (Traffic Police) की भर्ती (Recruitment) की जाएगी। यह फैसला राज्य सड़क सुरक्षा परिषद (State Road Safety Council) की बैठक में लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की भर्तियां की जाएं।
बैठक में कहा
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंत्रालय में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सड़कों के ब्लैक स्पॉट (Black Spots) सुधारने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मोबाइल की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने, सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारने के लिए भी कहा है। ये भी पढ़े- Shivraj cabinet: शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर ब्लैक स्पॉट (black spot) चिन्हित कर सुधारा जाए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन देखने या बात करने से होने वाली दुर्घटनाओं को सख्ती से रोका जाए। सड़कों पर आने वाले मवेशियों को हटाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सीएम शिवराज ने सड़कों पर अतिक्रमण हटाने और बेहतर पार्किंग व्यवस्था के भी निर्देश हैं।
Comments (0)