conference: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिवसीय कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (collector commissioner conference) का आज दूसरा दिन है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर IPS, IG से करेंगे चर्चा। प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में सहयोग को लेकर भी होगी चर्चा। 2 दिवसीय इस बैठक में आज सीएम शिवराज कई मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
कॉन्फ्रेंस दोपहर 3:30 बजे
मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश देंगे। कोरोना के बाद पहली बार प्रत्यक्ष रूप से बैठक हो रही है। कलेक्टर -कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दोपहर 3:30 कैबिनेट के तमाम मंत्री भी शामिल होंगे। सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश की जाएगी। योजनाओं को साथ मिलकर जनता तक पहुंचाने के लिए प्लान तैयार होगा।
तालमेल बिठाने की कोशिश
बता दें कि इस बैठक का मुख्य उदेश सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच तालमेल बिठाने की एक कोशिश। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया जायेगा। जिससे लोग सरकार की स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। आज की इस आखिरी बैठक में पुलिस अधिकारियों को सीएम जरूरी दिशा निर्देश देंगे। साथ ही आज कई बड़े मुद्दों पर अहम फैसले भी लिए जा सकते है।
बता दें कि कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सीएम शिवराज ने ने पेसा नियम 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन,नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की समीक्षा गई ।
ये भी पढे़- Budget Update 2023: वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, आइयें जानते है अब तक की घोषणाएं
Comments (0)