कर्नाटक में मिली जीत के बाद एमपी कांग्रेस भी मिशन-23 की तैयारियां तेज(BIG MEETING OF MP CONGRESS) कर दी है।कमलनाथ ने आज बैठक बुलाई है। कमलनाथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ-साथ पार्टी ने प्रदेश के लिए जो चारों प्रभारी बनाए हैं, उन(BIG MEETING OF MP CONGRESS) सभी से चर्चा करेंगे।कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 4 प्रभारी बनाए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोरवाड़िया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप टम्टा शामिल हैं। कमलनाथ इन सभी से बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि शनिवार को कमलनाथ ने जो बैठक बुलाई थी, उसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, संगठन महामंत्री राजीव सिंह मौजूद थे।
कांग्रेस 3 चरणों में टिकट बांटेगी(BIG MEETING OF MP CONGRESS)
बताया जा रहा है। कि मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन चरणों में टिकट बांटेगी। जुलाई और अगस्त में पहले 75 सीटों पर टिकट के लिए उमीदवारों के नाम तय हो जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में जहां कांग्रेस पिछली पांच बार से चुनाव हार रही है। उन सीटों पर टिकटों का फैसला लिया जाएगा। तीसरे चरण में उन सीटों को रखा गया है, जहां सहमति बनाई जानी है।
Comments (0)