मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुख्तार अब्बास नकवी पत्रकारों से रूबरू हुए। खंडवा जिले के प्रभारी के रूप में मुख्तार अब्बास नकवी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।
नकवी ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाईं, तो वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो अगले 600 साल और रामलला को टेंट में रहना होता। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इस बार एमपी के मन में मोदी कैम्पेन चलाया जा रहा है, लेकिन भाजपा ने प्रदेश में इस बार मुख्यमंत्री के रूप में किसी का चेहरा प्रमोट नहीं किया है। तब वे इस सवाल को लगातार टालते रहे और गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कमल की सरकार बनेगी और भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनेगा।
खंडवा जिले में भारतीय जनता पार्टी ने जिले मुख्तार अब्बास नकवी को जिले का प्रभारी बनाकर भेजा है। सोमवार को नकवी ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। हालांकि इस दौरान वे पत्रकारों के कई सवालों को टालते ही नजर आए। उनसे जब पूछा गया कि स्थानीय स्तर पर विकास को लेकर बीजेपी के लगातार तीन विधानसभा और तीन लोकसभा से वही मुद्दे रहे हैं जो इस विधानसभा के वचन पत्र में भी बताये गए हैं तो इसको लेकर वे कुछ जवाब नहीं दे पाए तो वहीँ मध्य प्रदेश में एमपी के मन में मोदी कैम्पेन चलाने और शिवराज सिंह सहित किसी भी नेता का नाम मुख्य मंत्री पद के लिए घोषित नहीं करने पर बन रही बिना दूल्हे की बारात जैसी स्थिति पर उन्होंने कमल को मुख्यमंत्री का चेहरा बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।
मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुख्तार अब्बास नकवी पत्रकारों से रूबरू हुए। खंडवा जिले के प्रभारी के रूप में मुख्तार अब्बास नकवी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।
Comments (0)