जबलपुर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. कॉन्क्लेव में देश विदेश से आए उद्मी शामिल हुए। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल स्किल सेंटर बनाया जाएगा यहां इस सेक्टर में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं। साथ डॉ. मोहन ने छिंदवाड़ा के लिए 15 नई यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण भी किया कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स आए सीएम ने इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी बुक का विमोचन भी किया।
जबलपुर को सीएम डॉ. मोहन की सौगात
जबलपुर में टैंक बनने का एमओयू हुआ है इसी को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश से निकलने वाला हीरा प्रदेश में ही रहे सरकार इसकी भी कोशिश कर रही हैं अभी तक तो जबलपुर में तोप बनती थी अब टैंक बनने का एमओयू हुआ है जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने ऐलान किया कि- जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल निवेश बढ़ाने के लिए एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश की बहुत सारी संभावनाएं हैं।
माइनिंग नीलामी में एमपी ने अच्छा काम किया
सीएम डॉ. मोहन ने कहा, ढाई सौ साल तक लूट का शिकार बनने के बाद 75 सालों में हमने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया है एमपी में माइनिंग की नीलामी ने देश में अलग स्थान हासिल किया है जिस तरह साफ-सुथरी और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से नीलामी का काम किया गया है वह मिसाल बना है।
मध्य प्रदेश नंबर वन बनेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप सभी को बधाई देता हूं. आज दूसरा रीजनल कॉन्क्लेव है. समय बदल रहा है, भारत नई ऊंचाईयों की तरफ कदम बढ़ा रहा है. मध्य प्रदेश भारत के साथ आगे बढ़ रहा है. जो 250 साल में हमें लूटकर ले गए, लेकिन 70-75 साल में हम फिर उनसे आगे निकल गए. आज हमारे यहां टेंक बनने का भी एमओयू हुआ है. कई इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है. माइनिंग सेक्टर में हमसे आगे सिर्फ ओडिशा है, लेकिन माइनिंग नीलामी में हम नंबर 1 हैं।
written by – ROHIT SHARMA
Comments (0)