मध्य प्रदेश की दूसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन 20 जुलाई को जबलपुर में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर खूब तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने महकौशल क्षेत्र के उद्यमियों के साथ वर्चुअल संवाद किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन को प्राथमिकता देते हुए राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव, स्थानीय उद्योगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था की उन्नति में उनकी उद्यमशीलता के योगदान को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं। जबलपुर में होने वाले इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से जबलपुर व आसपास के जिलों की औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव से पहले महाकौशल क्षेत्र के उद्यमियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। सीएम ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार रोजगारमूलक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
Comments (0)