बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की गई है। देशभर से 425 अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। जिसमें 287 आइएएस, 58 आइपीएस और 80 अन्य सेवा के अधिकारी है। जिसमें MP के 25 आइएएस और तीन आइपीएस को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिन्हें केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बिहार भेजने से पहले दिल्ली में इलेक्शन मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने ऑब्जर्वरों से आयोग की आंख और कान के रूप में काम करने को कहा।
इन अधिकारियों को नियुक्त किया ऑब्जर्वर
शोभित जैन, सोनाली वायंगकर, विवेक कुमार पोरवार, पी. नरहरि, डॉ. संजय गोयल, रघुराज एमआर, जीवी रश्मि, मदन नागरगोजे, स्वतंत्र कुमार सिंह, भरत यादव, अभिषेक सिंह, अजय गुप्ता, अमित तोमर, अविनाश लवानिया, प्रीति मैथिल, अनुराग चौधरी, कर्मवीर शर्मा, तरुण राठी, गौतम सिंह, गिरीश शर्मा, हरजिंदर सिंह, सरिता बाला. वीरेंद्र कुमार, राहुल हरिदास, कुमार पुरुषोत्तम।
Comments (0)