मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार का अंतिम दिन रहा। सदन में अंतिम दिन हंगामे के बीच कई विधेयक पास किए गए। वहीं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है।
CM डॉ. मोहन यादव ने विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात
विधानसभा के बजट सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुलाक़ात कर सत्र के सफल संचालन की बधाई दी।सीएम ने कहा कि बजट सत्र के समापन पर अधिकांश मंत्री और विधायक मौजूद रहे। 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पहली बार देखने को मिला। आने वाले 5 सालों में इस बजट को दोगुना किया जाएगा।
15 दिन में 9 बैठकें
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को शुरू हुआ। सदन में 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। गरीब, किसान, महिला और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। 10 मार्च से 24 मार्च तक यानी 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें हुई। इस दौरान कई विधेयक भी पास किए गए।
Comments (0)