छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में दोपहर के बाद अचानक तेज बारिश हुई। इससे रायपुर की सड़कों पर जलभराव हो गया और अंडरब्रिज भी पानी से भर गए।
मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के लिए रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है। प्रदेश के सुकमा जिले में सबसे अधिक 49.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
Comments (0)