मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि इन पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने X पर पोस्ट करते हुए यह बताया है कि भारत सरकार के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क साधा जा रहा है और सभी पर्यटकों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस कठिन परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार अपने प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Comments (0)