छत्तीसगढ़ पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशकों (DGP) और महानिरीक्षकों (IGP) की मेजबानी करने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर 2025 तक यह ऐतिहासिक सम्मेलन नया रायपुर के मरीन ड्राइव परिसर में आयोजित होगा। यह 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन होगा, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में नक्सलवाद, साइबर सुरक्षा, और सीमा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस बार खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विशेषकर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र पर केंद्रित विचार-विमर्श होगा।
पिछली बार ओडिशा में हुआ था आयोजन
इससे पहले 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था। वह आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक चला था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भाग लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अधिकारियों से संवाद किया था।
Comments (0)