राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। नवंबर के पहले ही दिन अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद बादल छंटने लगे हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि अब बारिश की तीव्रता और वितरण दोनों में कमी आएगी। अगले दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, उसके बाद मौसम सामान्य रहेगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह से उत्तर-पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से ठंडक में वृद्धि होने की संभावना है।
Comments (0)