मानसून की वापसी से पहले प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।
सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। राजधानी रायपुर में 22 सितंबर को आकाश आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
Comments (0)