राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान और उमस में इजाफा होने से लोगों को गर्मी और बेचैनी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसी दौरान शनिवार को प्रदेश के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है। आने वाले दिनों में बारिश में कमी और तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। बारिश की संभावना विशेष रूप से सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बनी हुई है।
Comments (0)