प्रतिबंधित कोल्डरिफ कफ सिरप के सेवन से छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाज के दौरान एक और डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस ताजा घटना के बाद छिंदवाड़ा जिले में मृत बच्चों की संख्या 15 हो गई है, जबकि बैतूल में पहले ही दो बच्चों की मौत इसी सिरप के सेवन से हो चुकी है। इस तरह अब तक कुल 17 बच्चों की जान जा चुकी है।
तामिया के जूनापानी निवासी नवीन डेहरिया ने बताया कि उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी का इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बच्ची का शुरुआती उपचार परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी के पास कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर किया गया। पिता नवीन डेहरिया ने कहा कि वे बीते 10 दिनों से नागपुर में इलाज करा रहे थे, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
Comments (0)