छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 6 मार्च का 8वां दिन है। डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विभागीय प्रश्नों के जवाब देंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुंदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी कई महत्वपूर्ण पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे। इन पत्रों में विभिन्न विभागों की योजनाओं, नीतियों और वित्तीय प्रस्तावों से संबंधित जानकारी शामिल होगी।
शक्कर कारखाना का मुद्दा उठेगा
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सहकारी शक्कर कारखाने का मुद्दा उठाया जाएगा। विधायकों द्वारा इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण और कार्रवाई की मांग की जा सकती है। सहकारी शक्कर कारखाने से जुड़े मुद्दे पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं और विधानसभा में इस पर जोरदार बहस होने की उम्मीद है।
Comments (0)