मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया और कहा कि इस विशेष अवसर पर उन्होंने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के साथ मध्यप्रदेश के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर भी प्रकाश डाला और उम्मीद जताई कि उपराष्ट्रपति के अनुभव व मार्गदर्शन से प्रदेश को नई ऊर्जा मिलेगी।
Comments (0)