मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप की जांच अब आगे बढ़ती जा रही है। पुलिस ने सोमवार को न्यू अपना फार्मा के संचालक व होलसेलर राजेश सोनी को और अपना फार्मा के फार्मासिस्ट सौरभ जैन को सह आरोपी बनाते हुए हिरासत में लिया है। दोनों ने जांच के दौरान साक्ष्य छुपाए थे।
ड्रग विभाग की रिपोर्ट के आधार पर इन दोनों ने कफ सिरप की बिक्री का लेखा-जोखा नहीं रखा है और बचे हुए सिरप जब्त नहीं कराए थे, जिससे साबित होता है कि इन्होंने प्रकरण में साक्ष्य छुपा कर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। आरोपी होलसेलर डॉ प्रवीण सोनी का भतीजा है। दोनों अभी तक पुलिस की अभीरक्षा में है। पुलिस ने अभी तक अपना फार्मा की संचालक ज्योति सोनी को गिरफ्तार नहीं किया है, ज्योति सोनी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी है।
SIT जरूरी दस्तावेज और अन्य साक्ष्य एकत्र करेगी
वहीं दूसरी ओर रंगनाथन को लेकर तमिलनाडु पहुंची SIT टीम की जांच ईडी के छापे के कारण स्थगित हो गई। प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी रहने के कारण एसआईटी की टीम श्रीसन फार्मा में अपनी जांच नहीं कर पाई। अब ED की रेड खत्म होने के बाद ही SIT जरूरी दस्तावेज और अन्य साक्ष्य एकत्र करेगी।
Comments (0)