Bhatapara assembly : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
सीएम भूपेश बघेल ने विकास कार्यों के लिए दी करोंड़ों की सौगात Bhatapara assembly
सीएम ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला पंजीयक एवं मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय बलौदाबाजार 76.56,जनपद पंचायत भाटापारा के स्कूल शिक्षा से अहाता निर्माण 10 लाख रूपये, शिक्षा विभाग द्वारा वि.खं. भाटापारा के बोडतरा में शास. हाई स्कूल भवन का निर्माण 75.23, डी.एम.एफ. मद से अहाता निर्माण, खेल मैदान में 5.00, गौठान पहुंच मार्ग सी.सी.रोड निर्माण कार्य 15.39, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 4.83, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 3.86, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 5.79, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 3.86 मनरेगा के तहत गौठान में सामुदायिक पशु शेड निर्माण कार्य 9.04, स्व सहायता समूह हेतु शेड 3.43, वर्मी टंका निर्माण 3.72, लोक निर्माण विभाग द्वारा भाटापारा बायपास मार्ग लं. 8.00 किमी का उन्नतिकरण 5542.53, खोखली से बीजाभाट मार्ग लं. 4.20 किमी पुल पुलिया सहित 552.81, खपराडीह से सेंदरी मार्ग लं. 3.00 किमी पुल पुलिया सहित 560.02, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत हसदा में 81.05, बेन्द्री 73.38 एवं मजगांव 103.87 जनपद पंचायत सिमगा में डी.एम.एफ. मद से गौठान क्षेत्र में पशु शेड निर्माण कार्य 21 लाख रूपये,सी.सी. रोड सह नाली निर्माण कार्य
नगर पालिका परिषद भाटापारा में निमार्ण कार्य के लिए मिली सौगात Bhatapara assembly
इसी तरह नगर पालिका परिषद भाटापारा में अधोसंरचना मद से सदर वार्ड क्र.12 में पीली बाई चंदू भईया गली में सी.सी.रोड निर्माणकार्य 0.39, पीली बाई चंदू भईया गली में आर. सी. सी. नाली निर्माण 0.62, जय हिन्द हॉटल के पास स्लैब निर्माण कार्य 1.00, गुरूघासीदास बाबा चौक से दिलीप फर्नीचर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 3.95, अमरजीत सलूजा से सुलभ तक सी.सी.रोड निर्माण 3.06, भगत सिह वार्ड क्र. 16 में शिवनारायण सोनवानी के घर से हारून के घर तक स्लैब निर्माण कार्य 0.43, दसरू के घर से भागवत के घर तक आर.सी.सी.नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य 0.75, हीरा सतनामी के घर से दानी दक्षिणी के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 0.79, रहमानिया चौक से रविदास मंदिर होते हुए दलदला कुंआ तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 15.81, मो. इस्माईल के घर से राजकुमार चतुर्वेदी के घर तक स्लैब निर्माण एवं इंटरलाकिंग कार्य 1.52, शब्बीर के घर से कुमारी कामरी गली में आर.सी.सी.नाली एवं स्लैब 2.62, गांधी मंदिर वार्ड क्र. 10 में नरेश गोयल के घर से भोला कावरे के घर तक सी.सी.रोड निर्माण 0.47, पेट्रोल पम्प से संतोषी माता मंदिर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण
Fighting with BJP : बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मारपीट,कई बीजेपी नेता थाने पहुंचे, धरने में बैठे कार्यकर्ता..https://ind24.tv/fighting-with-bjp-bjp-congress-workers-fight-many-bjp-leaders-reached-the-police-station-workers-sitting-in-dharna/
Comments (0)