Woman Murder राजधानी रायपुर से इस वक्त की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक महिला की पलंग के अंदर लाश मिली है. शव मिलने से इलाके में सनसनी (Woman Murder in Raipur) फैल गई है. इस वारदात में चौंकाने वाली बात ये है कि जिस पलंग के अंदर महिला की लाश मिली है, उस पलंग के ऊपर पति 2 दिन तक सोता रहा.दरअसल, राजधानी के लालपुर में महिला की हत्या हुई है. महिला की लाश घर के (Woman Murder in Raipur) दीवान पलंग के अंदर मिली है. दो दिन पहले हत्या की गई है. पति उसी दिवान के ऊपर दो दिनों से सोता रहा.
Woman Murder पुलिस ने बताया कि फिलहाल पति पर शक है, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में चौंकाने वाले खुलासा होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, जल्द मामले का खुलासा होगा कि आखिर कातिल कौन है और क्यों खूनी वारदात को अंजाम दिया है.मामले की जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि, परसो की बात है. परसो इवनिंग के आस-पास की बात है. प्रथम दृष्टि में ये पाया गया है कि पति कीर्तन साहू ने गला दबाकर पत्नी कि हत्या की है. कल साम को पति ने रिपोर्ट की और बताया कि पति प्रथम दृष्टि में पति आरोपी साबित हो रहा है.
आरोपी पति मजदूरी करता है. आरोपी कीर्तन साहू अपनी पत्नी के साथ किराया पर रहता था, छोटा सा घर था. पति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था. पति की दो पत्नियां हैं और पत्नी के दो पति थे. मामले को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था.
Comments (0)