विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में 144 उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस नई सूची पर मंथन करने में जुट गई है। प्रत्यााशी चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की दिल्ली में आलाकमान के साथ आज बैठक भी होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में प्रत्याोशियों की दूसरी सूची पर मुहर चल सकती है और इसे आज अथवा शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। वहीं दो दिन बाद नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होना है, ऐसे में कांग्रेस की यह आखिरी सूची भी हो सकती है।
बता दे कि कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। वहीं 86 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन बाकी है। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता 21 विधायकों के साथ ही लगातार हारने वाली 40 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को पहले अंतिम रूप देंगे। इसके साथ ही पार्टी का उन सीटों पर भी खासा फोकस है, जिस पर कांग्रेस को लंबे समय से हार का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में 144 उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस नई सूची पर मंथन करने में जुट गई है। प्रत्यााशी चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की दिल्ली में आलाकमान के साथ आज बैठक भी होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर मुहर चल सकती है और इसे आज अथवा शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। वहीं दो दिन बाद नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होना है, ऐसे में कांग्रेस की यह आखिरी सूची भी हो सकती है।
Comments (0)