कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव के लिए कहा कि, वह बड़े वर्सेटाइल पर्सनालिटी है। BSC ,MA ,LLB,MBA ,PHD मोहन यादव हैं। इतना शिक्षित व्यक्ति सदन में कोई नही। मोहन यादव के नेतृत्व में हम विकास में चार चांद लगाएंगे। मजदूर का बेटा जब मुख्यमंत्री बनता है तो मजदूरों की चिंता करता है। मेरे पिता जी भी हुकुमचंद मिल में काम करते थे। 30 साल बाद मजदूरों के पैसे मिलने जा रहे हैं। इन्दौर की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद।
कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव के लिए कहा कि, वह बड़े वर्सेटाइल पर्सनालिटी है। BSC ,MA ,LLB,MBA ,PHD मोहन यादव हैं। इतना शिक्षित व्यक्ति सदन में कोई नही।
Comments (0)