Core Group Meeting: बीजेपी (BJP) कार्यसमिति की बैठक (working committee meeting) के बाद जिले और मंडल संगठन एक्शन मोड में आ गए है। बीजेपी (BJP) में अब जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक (working committee meeting) होगी। हर जिले (Didstrict) की कार्यसमिति एकसाथ बैठेगी। प्रस्तावों पर विचार विमर्श होगा। प्रदेश कार्यसमिति के पारित प्रस्ताव पर जिलेवार रणनीतियां बनेगी। संगठन के कार्यक्रम तय होंगे। बूथ पर भी ट्रैफिक (Traffic) बढ़ेगा। इसी कड़ी में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं (Party workers) को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वोट शेयर बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होगी और प्लान बनेंगे।
शिवराज कैबिनेट की बैठक
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी की गुरुवार को होने वाली प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक अचानक स्थागित हो गई। अब 2 फरवरी को दिल्ली में एमपी बीजेपी कोर ग्रुप (BJP Core Group) की बैठक हो सकती है। कोर ग्रुप की बैठक में कई अहम फैसलें लिए जाएंगे। कोर ग्रुप की बैठक में प्रस्तावों को लेकर आगामी कार्यक्रम की चर्चा होगी। 2 फरवरी को दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के तमाम वरिष्ठ मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी दिन शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) की बैठक भी आयोजित हो सकती है।
कई नसीहतें दी गई
बता दें कि प्रदेश मुख्यालय में कई और बैठकें हुई। जिसमें वरिष्ठ नेताओं द्वारा पदाधिकारियों को कई नसीहतें दी गई। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों से साफ तौर पर कहा है कि अब उन्हें मैदान में पूरी ताकत से जुड़ना होगा।
पहली बैठक कार्यसमिती की थी
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की पहली बैठक कार्यसमिती की थी, जो प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई। इसमें सभी जिला अध्यक्षों समेत प्रदेश के बड़े नेता मौजूद रहे थे। इसी बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ‘इस बार 200 पार’ का नारा दिया था। इसी बैठक में सीएम शिवराज ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को नसीहत दी थी।
ये भी पढ़े- Cold in MP: एमपी में बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
Comments (0)