राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक (SHIVRAJ CABINET MEETING)हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। अब एमपी सरकार अब 8 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले SC परिवारों के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देगी। अभी तक 6 लाख रुपए(SHIVRAJ CABINET MEETING) तक सालाना आय वाले SC परिवारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जा रही थी। सरकार ने इसे बढ़ाकर 8 लाख रुपये तक कर दिया है। कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट ने सरकारी मंदिरों के पुजारियों के लिए भी अहम निर्णय लिया है। ऐसे सरकारी मंदिर, जिनके पास 10 एकड़ तक की खेती की जमीन है, इससे होने वाली आय का उपयोग अब पुजारी खुद कर सकेंगे।
अहम बैठक, अहम फैसले(SHIVRAJ CABINET MEETING)
- कल सुबह 10 बजे होगी कैबिनेट की विशेष बैठक
- युवाओं के लिए बनाई जा रही योजनाओं पर लेंगे निर्णय
- पंचायतों पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा
- यदि टैक्स लगाया गया है तो आदेश वापस लिया जाएगा
- रेत खनन, परिवहन, व्यापार नियम में होगा संशोधन
- शासन संधारित मंदिरों की जमीन की कमाई पुजारी को मिलेगी
- 10 एकड़ जमीन के लिए कैबिनेट में निर्णय लिया गया
- ST,SC छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 8 लाख की गई
- लाडली बहना योजना के लिए बजट की स्वीकृति
Comments (0)