मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हुए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात की और कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के किए गए दावे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किशोर कुमार के फिल्मी गीत की लाइनों के द्वारा कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, यह पब्लिक है सब जानती है और जो अंदर है वही बाहर है,पब्लिक सब पहचानती है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि जिस सरकार ने 15 महीना में न जनता की पूछ परख रखी है और न ही विधायकों की और न मंत्रियों की वे कृपया करके अपने गिरेबान में झांके।
मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हुए हैं।
Comments (0)