मध्य प्रदेश में गर्मी लोगों को परेशान कर रही हैं, लेकिन अब अप्रैल महीने में दूसरी बार प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 19 से 21 अप्रैल के बीच 21 जिलों में मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी बारिश होगी। इससे पहले गर्मी का असर रहेगा। बुधवार को धार, उज्जैन समेत 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में आज यानी 18 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 19 अप्रैल से प्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। अब 19 अप्रैल से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का बदलेगा।
इन जिलो में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, शेयसेन, बैतूल, दमोह, पन्ना, कटनी और उमरिया में बारिश का अनुमान है। जबकि 20 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और डिंडोरी में मौसम करवट लेगा। वहीं 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। इससे कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश में सबसे गर्म धार रहा, यहां तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया।
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, इंदौर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, सतना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Comments (0)