पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी समेत एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए है। इन सभी नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
सुरैश पचौरी से बीजेपी में शामिल होने केमुख्य कारण पूछे गए तो उन्होंने कहा कि, जैसे मैंने कहा पहले ही कांग्रेस के माध्यम से राजनीति में आने का मेरा लक्ष्य था समाज सेवा लेकिन कांग्रेस में कई राजनीतिक निर्णय ले रहे हैं वह विचलित करने वाले हैं।
Comments (0)