रायपुर - ईडी की टीमों ने सुबह से राजनांदगांव, दुर्ग ,कोरबा बिलासपुर में राइस मिलर्स को घेरा है। कोरबा में एक राइस मिलर और भाजपा नेता, दुर्ग में एक बड़े मिलर्स, तिल्दा नेवरा में चावल उद्योग के नाम से मिलर्स कारोबार के कुल 20 ठिकानों पर ईडी की दबिश की सूचना है।
Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
जानकरी अनुसार कि कोरबा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर ईडी की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह से दबिश दी है जहां ईडी की जांच जारी है. गोपाल मोदी के घर में रायपुर पासिंग की गाड़ियां खड़ी हैं। CRPF सुरक्षा कर्मी भी तैनात किया गया है. किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर वाले को भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं। उनके एक सिनेमा टॉकीज भी संचालित करते है गोपाल के भाई एक मॉल के मालिक हैं। साथ ही दुर्ग के एसोसियन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक दबिश दी है।Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
बता दें कि बीते कई महीने से ED की कार्रवाई प्रदेश में लगातार जारी हैं। वही कोयला और शराब घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी समेत कई नेता और कारोबारी जेल की सजा काट रहे है। कल आयकर विभाग ने ज्वेलर्स शॉप में दबिश दी थी। फिलहाल पूरी जानकारी नहीं मिल पाई हैं।Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
Comments (0)