एमपी में भीषण गर्मी का सितम जारी है। प्रदेश के कई (Heat alert in mp)जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लिहाजा लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ (Heat alert in mp)जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान खरगोन में दर्ज हुआ है। जहां पारा 44.8 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं खजुराहो का तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में पारा 43.3 रहा। वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई।
इन इलाकों में लू का अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के एक दर्जन जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है। इनमें से अधिकांश जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छूने को बेताब है। रविवार को भी खरगोन जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा।यहां 44.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। खजुराहो में 44.4, नौगांव में 44.1, दमोह में 44, ग्वालियर में 43.6, गुना में 13.5, खंडवा में 43.5, रतलाम में 43.5, भोपाल में 43.3, सागर में 43.3, शिवपुरी में 43, टीकमगढ़ में 43, रायसेन में 42.4, सतना में 42.1, बैतूल में 40.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है
READ MORE:MP Board Result: इंतजार खत्म, आज आएगा 5वीं,8वीं का रिजल्ट
Comments (0)