Cg News छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार सुबह अचानक रायपुर दौरे पर पहुंची। यहां से वे सीधे सीएम हाउस पहुंची। यहां उन्होंने हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहेवहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन होगा. 26 मई से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगा. मरकाम ने बताया कि आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.
मंत्री सिंहदेव बोले-संगठन में बदलाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई
बैठक के माहौल का जिक्र करते हुए सिंहदेव ने कहा कि सभी मंत्री साथ बैठे थे। मेरा उपवास था, मैंने वहां कुछ नहीं खाया। मगर भूपेश बघेल जी के यहां से मुझे आम मिले, आम को गाड़ियों में रखवाया गया। अब मैं बंगले में खाऊंगा। कांग्रेस संगठन में कोई बदलाव होगा क्या, इस सवाल का जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि 75 प्लस सीटें कांग्रेस को मिली है, काम अच्छा हुआ है, तो बदलाव क्यों करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक में भी ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
सिर्फ काम को लेकर चर्चा
स्पीकर की मौजूदगी को लेकर सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस की बैठक थी, इसलिए सभी पहुंचे हुए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस बैठक में मौजूद थे। आचार संहिता लगने में करीब-करीब 4 महीने ही बचे हैं। मई महीने को छोड़ दें तो उसके बाद जून-जुलाई, अगस्त, सितंबर 4 महीने बचते हैं। इसके बाद अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लग जाएगी।चुनाव को लेकर क्लियर तय हुआ है कि आने वाले समय में किस तरीके से काम करना है। दो-तीन हफ्ते के अंदर यह दिखना शुरू हो जाएगा। 15 जून के अंदर 5 संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन हो जाएगा।
Supreme Court ‘डर का माहौल पैदा न करें’, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने ED को फटकारhttps://ind24.tv/supreme-court-dont-create-an-atmosphere-of-fear-supreme-court-reprimands-ed-in-chhattisgarh-liquor-scam/
Comments (0)