प्रदेश में गर्मी का असर अब ज़्यादा दिखने लगा है (MP News)। तापमान में लगातार इज़ाफा होने के कारण गर्मी की मार लोगों पर पड़ रही है। प्रदेश के दो शहर रतलाम और खरगोन देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल है।
दिन में जिस तरह से गर्मी का असर अभी देखने को मिल रहा उससे लोगों को घरों से बहार निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले कुछ दिनों में लू और नो तपों के कारण लोग ज़्यादा परेशान होते नज़र आएंगे।
घरों से निकलने में कतरा रहे लोग (MP News)
प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी का असर पड़ने लगा है। अब लोग तेज धूप के चलते घरों से निकलने में कतरा रहे है। गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे है, लोग बाहर निकलने से पहले मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे है और अपने साथ पानी की बोतल और सन ग्लासेस लेकर चल रहे ह। इसके अलावा ठंडाई का सेवन भी कर रहे है।
रतलाम और खरगोन में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
देश में सबसे गर्म मध्यप्रदेश का खरगोन और रतलाम शहर रहा है। रतलाम 45 डिग्री तो खरगोन 46 डिग्री तापमान तक पहुंच गया है। इसके अलावा ग्वालियर में 44 डिग्री और भोपाल में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 43.2 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं इंदौर में 42 और जबलपुर में तापमान 41 डिग्री रहा। प्रदेश में सिर्फ पचमढ़ी ही ऐसा रहा, जहां तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा है।
Written By: Shoaib Khan
Read More: कमलनाथ की मंडलम सेक्टरों पर नज़र, जमीनी स्तर पर कांग्रेस को कर रहे तैयार
Comments (0)