रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी बीच मोहला मानपुर से खबर सामने आया है जहाँ भाजपा नेता की हत्या को टारगेट किलिंग करार दिया। एक बीजेपी कार्यकर्त्ता की शहदत हुई है। बिरजू ताराम की हत्या भी टारगेट किलिंग हैं। हम अपने कार्यकर्ताओं के शहादत को जाया नही जाने देंगे। राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
दरअसल रगमियों के बीच बीजेपी नेता की गोलीकार हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना औधी इलाके के सरखेड़ा गाँव की है घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही मौक में पहुँच कर शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता बिरजू तारम की हत्या घर में घुसकर गोलीमारी है। उसे दो से तीन बीजेपी नेता पर चलाई है। पूर्व में नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। बीजेपी नेता की हत्या के बाद औधी इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
MP/CG
Comments (0)